Amity University में चार सत्रों में मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन

Update: 2024-03-07 17:24 GMT

ग्वालियर। एमिटी यूनीवर्सिटी के मीडिया विभाग ने एक दिवसिय मीडिया कोंक्लेव का अयोजन गुरुवार को किया। मीडिया डिपार्टमेंट के डीन प्रो. डॉ. त्रिशु शर्मा ने बताया कि इस कोंक्लेव का विषय मीडिया कल, आज और कल है। यह कार्यक्रम चार सत्रों में हुआ।\



कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पत्रकार राजेश जोशी ने मीडिया के चौथे स्तंभ की भूमिका को बदलते हुए परिदृश्य में समसामयिक बताते हुए पत्रकार और पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में अतुल चौरसिया ने मीडिया और उसके प्रबंधन पर बात करते हुए कहा कि जैसा समाज और मीडिया हम लोग चाहते हैं उसे पाने में अभी और समय लगेगा।


तीसरे सत्र में अनुराग द्वारी ने मीडिया की विश्वसनीयता के सवाल पर खबर की महत्ता, समय और गुणवत्ता पर बात की और भाषा की सटीकता पर जोर देते हुए उसे सही प्रयोग पर जोर दिया। अंतिम सत्र में प्रत्युष रंजन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रचनात्मक प्रयोग पर जोर दिया, उससे ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की बात रखी साथ में इस बात पर भी आगाह किया कि हमें इसे एक सहायक के तौर पर देखना चाहिए ना कि मुख्य भुमिका में। इस मौके पर एमिटी यूनीवर्सिटी के प्रो चांसलर लेफ्ट. जन. वीके शर्मा ने हुए कहा कि इस तरह के विषय आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं, आने वाले समय में इन्हे ही पत्रकारिता की मशाल को आगे ले जाना है।


कार्यक्रम के अंत में विभाग के सह प्रो. और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशीष शर्मा ने कोंक्लेव की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आभार प्रो. डॉ. त्रिशु शर्मा ने व्यक्त किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।ने हुए कहा कि इस तरह के विषय आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं, आने वाले समय में इन्हे ही पत्रकारिता की मशाल को आगे ले जाना है। कार्यक्रम के अंत में विभाग के सह प्रो. और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आशीष शर्मा ने कोंक्लेव की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आभार प्रो. डॉ. त्रिशु शर्मा ने व्यक्त किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News