दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से चलेगी मेमू ट्रेन, ओएचई लाइन को होगा निरीक्षण

स्टेशन भवन कंपलीट होने के बाद ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कराया जाएगा।

Update: 2023-11-30 03:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर से जौरा के बीच मेमू ट्रेन का संचालन चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। उससे पहले सुमावली से जौरा तक तैयार ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण कराया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से अंचल का कारोबार और गुलजार होगा। जौरा में स्टेशन बिल्डिंग तो बनकर तैयार है लेकिन उसकी फिनिशिंग से जुड़े काम अभी पूरे नहीं हुए हैं। स्टेशन भवन कंपलीट होने के बाद ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कराया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि गाजियाबाद की भाटी कंपनी आगामी 10 से 12 दिनों में स्टेशन बिल्डिंग को मानकों के अनुरूप तैयार कर देगी।

तब तक सुमावली से जौरा तक खड़ी की गई बिजली की लाइन का निरीक्षण करा लिया जाएगा। निरीक्षण के लिए उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के अधिकारी ग्वालियर आएंगे। यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त मनोज आरोड़ा डीजल इंजन से सुमावली से जौरा के बीच 120 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन संचालन का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उन्हें ट्रैक से लेकर अन्य कामों में सुधार की जो गुंजाइश नजर आई उसे दुरुस्त करने के निर्देश दे गए।

यहां बता दे कि इस मार्ग पर चरणबद्ध तरीके से ट्रैक का काम किया जा रहा है। पहले चरण में रायरू से सुमावली तक ट्रैक तैयार करने के बाद मेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दिन में तीन फेरे ग्वालियर से सुमावली के बीच लगा रही है। दूसरे चरण में सुमावली से कैलारस तक ट्रैक तैयार किया जाना है, जिसमें जौरा तक काम पूरा हो चुका है। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही मेमू ट्रेन को जौरा तक बढ़ाया जाएगा। रेलवे बोर्ड द्वारा ब्राडगेज ट्रैक पर ट्रेन को टुकड़ों में अलग-अलग स्टेशन तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब सुमावली तक जाने वाली मेमू ट्रेन को जौरा तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News