ग्वालियर-इटावा के बीच आज से चलेगी मेमू ट्रेन

सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना;

Update: 2023-05-07 00:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने ग्वालियर से इटावा के बीच मेमू ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह ट्रेन सात मई रविवार से चलना शुरू हो जाएगी। पहले दिन इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा, लेकिन आठ मई से यह नियमित चलने लगेगी। यह सुबह व शाम को चलेगी। इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है। रविवार को सुबह 11.30 सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मेमू ट्रेन ग्वालियर से चलकर बिरलानगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, मुरैना रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड, सोनी, फूफ होते हुए इटावा पहुंचेगी। ग्वालियर से ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना होगी और इटावा रात 9.30 बजे पहुंचेगी। इटावा से सुबह 7.10 बजे चलकर 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से अप डाउन के करने वाले लोगों को बड़ी राहत रहेगी। इस ट्रेन से अपडाउन करने वाले लोग सफर कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने मेमू ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी थी। यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। प्लेटफार्म नंबर तीन चार पर कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। ग्वालियर से इटावा के बीच साढे तीन घंटे में ट्रेन सफर पूरा करेगी। ट्रेन में मुंबई लाकल की तरह सफर कर सकते हैं। क्योंकि इसमें बैठने की वजह से खड़े होने की जगह है।

Tags:    

Similar News