सुरक्षा की ओर एक कदम : ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं की हमसफर बन रही 'मेरी सहेली'

Update: 2023-01-15 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। लंबी दूरी के ट्रेनों में अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आरपीएफ द्वारा मेरी सहेली योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच महिला आरक्षकों द्वारा की जा रही है और उनको सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

रेलवे प्रशासन इन दिनों ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और सुरक्षित उनको गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। यह योजना लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल लागू किया गया है। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय आर्या ने बताया कि मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी गाड़ी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल को दी जाती है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, साथ ही उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों अकेली यात्रा कर रही महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। इसके लिए ग्वालियर एक प्रधान आरक्षक सहित पांच महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है, जो ग्वालियर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच कर महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।

टीम में ये शामिल

आरपीएफ पोस्ट में पांच महिला बल को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें प्रधान आरक्षक नीलम शर्मा, अर्चना सिंह, सुमन शर्मा, सोनिका, अन्नू, नीतू रावत शामिल हैं, जो लगभग सभी ट्रेनों को नियमत: जांच कर रही है इसका रिपोर्ट भी अधिकारी को दे रही हैं।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि जोन से मिले निर्देश के बाद ग्वालियर से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों को मेरी सहेली टीम जांच कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से ग्वालियर से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ों जैसे पंजाब मेल, शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस सहित अन्य शामिल हैं। इन ट्रेनों में हर दिन करीब दर्जनभर से अधिक महिलाएं अकेली सफर करती है। जिनसे मेरी सहेली की टीम संपर्क कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मंजिल तक पहुंचाने में भूमिका निभा रही हैं।

Tags:    

Similar News