भिण्ड की ओर से आने वाले दूधियों को रोका, मौके पर ही की जांच

सतीश पाल द्वारा टाटा 407 लोडिंग वाहन से दूध लाया जा रहा था, जिसे रोक कर जांच की तो एसएनएफ की कमी पाई गई।

Update: 2023-12-25 00:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ रविवार को भिण्ड की ओर से आने वाले दूधियों को रोक कर मोबाईल फूड लैब से मौके पर ही जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में शामिल बृजेश शिरोमणि, सतीश धाकड़, सतीश शर्मा द्वारा मोहनपुर हाईवे पुल के नीचे मुकेश बघेल निवासी ओटीला एवं मनीष यादव निवासी ग्राम महैगांव से दूध का नमूना लिया और मौके पर ही जांच की। इसी तरह सतीश पाल द्वारा टाटा 407 लोडिंग वाहन से दूध लाया जा रहा था, जिसे रोक कर जांच की तो एसएनएफ की कमी पाई गई।

भिण्ड की ओर से आने वाले दूधियों को रोका, मौके पर ही की जांचइसी तरह अमित राणा निवासी बिजौली, निहाल सिंह निवासी सकतपुर एवं लक्ष्मी नारायण निवासी चक महाराजपुर के वाहनों से भी दूध के नमूने लिए गए। जबकि रामबरन निवासी बिजौली और रविंद्र पाल निवासी बहंगीकला के दूध वाहनों से दूध के नमूने लिए और मौके पर ही जांच की गई। जांच में फैट्स एवं एसएनएफ की कमी पाए जाने पर नमूने भोपाल लैब के लिए भेजे गए। 

Tags:    

Similar News