ग्वालियर, न.सं.। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट 3 फरवरी को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। श्री सिलावट इस दिन दोपहर लगभग 12 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री सिलावट दोपहर 3.15 बजे से व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे।
इसी तरह 4 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार से तहसील भितरवार के ग्राम पुरा बनवार के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी व शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करेंगे। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशन के कार्यों का जायजा लेंगे। श्री सिलावट इसी कड़ी में ग्राम ककरधा पहुंचकर अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ग्राम चीनौर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। प्रभारी मंत्री चीनौर में आयोजित ग्राम चौपाल में हितग्राहियों से संवाद करेंगे। साथ ही पंचायत भवन का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के घर जाएंगे। श्री सिलावट चीनौर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और वहां से वायुमार्ग द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।