ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्धी अमन विद्यार्थी का सम्मान किया। अमन ने विज्ञान संकाय में प्रदेश में सातवां एवं चंबल संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ऊर्जा मंत्री ने आज सुबह बिरला नगर स्थित अमन के निवास पर पहुंचकर माला पहनाकर एवं 5 हज़ार रुपये उपहार के रूप में देकर उसका हौसला बढ़ाया।ऊर्जा उन्होंने अमन के माता -पिता से कहा की अमन की पढ़ाई में कोई समस्या आये तो मुझे बताए। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इसकी शिक्षा में कोई बाधा ना आये।