सागरताल में मिला लापता अधेड़ का शव, कर्ज से परेशान था मृतक

Update: 2022-07-25 07:15 GMT

ग्वालियर, न.सं.। दो दिन से लापता किराना व्यापारी का शव सागरताल में मिल गया। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें अधेड़ की सागरताल में तलाश कर रही थी। अधेड़ ने कर्ज से परेशान होकर सागरताल में कूदकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।

पुरानी छावनी निवासी सुरेश राठौर उम्र 48 वर्ष की किराना की दुकान थी और वह बीते कल घर से अचानक लातप हो गए थे। परिजन तभी से उनको तलाश कर रहे थे लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था। रविवार को सुबह परिजन सुरेश को तलाश करते हुए सागरताल आए थे छत्री में उनकी चप्पल रखी मिल गई। चप्पल की पहचान होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पहले दकमल विभाग के गोताखोरों ने सुरेश की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कचड़ा निकलने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जब दमकल विभाग सफल नहीं हो सका तो एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम के जवान भी सुरेश की तलाश करने में जुट गए काफी प्रयास के बाद भी वह सुरेश को तलाश नहीं कर पाए। शाम छह बजे के करीब एक जवान ने सागरताल में एक बार फिर कांटा डाला। इस बार सुरेश का शव कांटे में फंस गया। सुरेश को काफी मशक्कत के बाद जवानों ने सागरताल में तलाश कर लिया। सुरेश राठौर ने सागरताल में कूदकर बीते कल ही आत्महत्या कर ली थी। बताया गया है कि मृतक पर कर्ज होने से वह परेशान था। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

Tags:    

Similar News