नन्हीं विधायक योगिता केन ने रखी आदर्श विद्यालय की आधारशिला

Update: 2020-09-01 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर चिंता रखने वाले ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने एक नई मिसाल पेश की। लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदर कंपू लश्कर ग्वालियर को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए सोमवार को भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक प्रवीण पाठक को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पूजन करना था। लेकिन विधायक श्री पाठक अस्वस्थता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके एवं विकास का पहिया किसी भी कीमत पर रुकना नहीं चाहिए। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए विधायक श्री पाठक ने विद्यालय की नन्हीं विधायक योगिता केन से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए।

नन्हीं विधायक योगिता केन द्वारा विद्यालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए पूजन किया गया। ज्ञात हो कि विधायक श्री पाठक ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में अपने प्रतिनिधि के तौर पर नन्हें विधायकों की नियुक्ति की है। विधायक श्री पाठक ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के दो शासकीय विद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए लगभग सवा दो करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं। इसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदर कम्पू में लगभग सवा करोड़ (1,23, 99,206) एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार में लगभग एक करोड़ आठ लाख (1,08,23,647) के कार्य स्वीकृत करवाए हैं।

Tags:    

Similar News