अंचल में 24 से 48 घंटों के दौरान हो सकती है तेज बारिश

कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार;

Update: 2020-09-22 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश भागों सहित ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी अगले 24 से 48 घंटों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम गति से बारिश होने की संभावना है। अंचल में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो मानसूनी बारिश का यह अंतिम दौर होगा। इसके बाद मानसून वापसी की पूरी संभावना है क्योंकि अब बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में मानसूनी सिस्टम बनने की संभावना नहीं है।

पिछले 20 दिनों से मानसूनी गतिविधि ठप रहने से तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा था, लेकिन मौसम में आए बदलाव के चलते पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी के चलते सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे लगभग दस मिनट तक शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के बाद वहां से गतिमान होकर उड़ीसा तक पहुंच गया है। मंगलवार को यह झारखंड होते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर के ऊपर होगा और बुधवार को रीवा-सतना होते हुए ग्वालियर के ऊपर से होकर गुजरेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से 22 व 23 सितम्बर को ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। यहां बता दें कि ग्वालियर में इस बार अब तक मात्र 515.6 मिली मीटर ही बारिश हुई है, जबकि औसत के अनुसार 790 मिली मीटर बारिश होना चाहिए। इस प्रकार 258 मिली मीटर कम बारिश हुई है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 76 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 61 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से दो प्रतिशत अधिक है।

Tags:    

Similar News