ग्वालियर, न.सं.। रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए 12 सितम्बर से 40 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। लेकिन इन ट्रेनों में अगर वेटिंग बढ़ती है तो रेलवे ने पहले से ही एक अन्य विकल्प निकालकर रखा है। बीते दिनों रेलवे के अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा था कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे। ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें। रेलवे उन मार्गों पर क्लोन ट्रेनें चलाएगा जिसमें यात्रियों का भार ज्यादा है। यानि उन रूटों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें वेटिंग लिस्ट लंबी है। वर्तमान में ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगर 12 सितम्बर के बाद भी ट्रेनों में वेटिंग कम नहीं होती है तो रेलवे क्लोन ट्रेन चलाने पर विचार कर सकता है।
सीमित स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
क्लोन ट्रेन विशेष ट्रेनों की ही क्लोन होंगी। इन ट्रेनों का ठहराव सीमित स्टेशनों पर ही किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक तेजी से पहुंचाया जा सके। इस ट्रेन का नंबर भी वही होगा और वह मुख्य ट्रेन के प्रस्थान के एक घंटे बाद चलेगी। क्लोन ट्रेनें भी उसी मार्ग पर और उसी प्लेटफॉर्म से जाएंगी, इससे उन यात्रियों को फायदा मिलेगा।