बोर्ड परीक्षा खत्म, मई में आ सकता है कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

Update: 2024-03-11 01:30 GMT

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 5 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हंै। इसके चलते अब जिले में चल रहे मूल्यांकन के कार्य में तेजी देखने को मिलेगी। क्योंकि अभी तक कई शिक्षकों की डयूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगी हुई थी, इसके चलते वह मूल्यांकन करने नहीं जा पा रहे थे। वहीं बोर्ड की हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं खत्म होते ही विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार बना हुआ है। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसरों का मनाना है बोर्ड का रिजल्ट मई तक आ सकता है। शासकीय शिन्दे की छावनी कन्या विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है और हर दिन 200 से 300 शिक्षकों द्वारा 4 से 5 हजार कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। लेकिन अब बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही मूल्यांकन के कार्य में तेजी आएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कि अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी इसके चलते कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मूल्यांकन के कार्य में नहीं आ पा रहे थे। लेकिन अब बोर्ड परीक्षाएं खत्म होते ही मूल्यांकन के कार्य में तेजी लाई जाएगी और तय समय सीमा में मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा।

Tags:    

Similar News