मध्यप्रदेश चुनाव में जनता परिवर्तन को तैयार : शिव भाटिया

ग्वालियर- चंबल संभाग में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को भारी समर्थन

Update: 2023-09-24 12:02 GMT

नोटों और जुमलों की सरकार जाएगी, सनातन धर्म अटल सत्य है मप्र में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी

ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मप्र के प्रभारी सचिव शिव भाटिया का कहना है कि मप्र में नोटों और जुमलों की सरकार है। जनता में उसके खिलाफ अथाह आक्रोश है और उसे अब जाना होगा। जनता परिवर्तन को तैयार है। कर्नाटक से बेहतर परिणाम मप्र में देखने को मिलेंगे। कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ मप्र में सरकार बनाने जा रही है।। श्री भाटिया ने रविवार को स्वदेश संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी। सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करते हुए आगे बढ. रही थी तभी भाजपा ने नोटों की दम पर खरीद -फरोख्त कर अपनी सरकार बना ली। जनता बिकाऊ और गद्दारों को सबक सिखाने को आतुर है। भाजपा की मप्र में 18 साल से सरकार है और वह लूट खसोट में लगी रही। जनता महंगाई, बेरोजगारी से लेकर हर क्षेत्र में परेशान है। अब चुनाव आने पर झूंठे दावे और वायदे किए जा रहे हैं। यह सरकार जुमलों की सरकार बनकर रह गई है। हमने महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना शुरू कर 1500 रुपये प्रतिमाह देने , 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, 100 यूनिट बिजली गरीबों को मुफ्त देने की घोषणा की तो भाजपा ने उसकी नकल की। मप्र में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह मिल कहां रहा है। बिजली की अघोषित कटौती से जनता बेहाल है। जनता सब समझ रही है और समय पर इनको जवाब देने वाली है।

सनातन धर्म अटल सत्य

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को समाप्त करने के बयान पर श्री भाटिया कहते हैं कि सनातन धर्म अटल सत्य है। सनातन धर्म देश का हिस्सा है। हमारी आस्था सनातन में है, हम उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखते, वो उनका निजी बयान है। आईएनडीआईए गठबंधन के साथी दल जेडी एस के एनडीए गठबंधन से जुडने के सवाल पर उनका मानना था कि अभी चुनाव होने दो। चुनाव के समय कई लोग इधर - उधर होते हैं।

अमर्यादित बयान घिनौनी हरकत

संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान पर श्री भाटिया का कहना था कि जिसके पास जो होगा वह वही देगा। जिम्मेदार सांसद को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह एक घिनौनी हरकत है।ऐसे सदस्य को कडी सजा दी जानी चाहिए। वह कहते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। दूसरे दलों के सदस्यों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है और उन्हें बाहर कर दिया जाता है। लोकसभा अध्यक्ष ने श्री बिधूड़ी के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की, जो उनके व्यवहार पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह माफी मांग रहे हैं। लोकतंत्र को मजाक बना दिया है। दूसरों को सजा और अपने लिए कुछ नहीं, ये कहां तक उचित है।

सडकों पर दिख रहा है आक्रोश

ग्वालियर- चंबल संभाग में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को भारी समर्थन मिलने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता शिव भाटिया कहते हैं कि 5 दिन में करीब 13 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा पहुंची है। श्योपुर से शुरू होकर विजयपुर, मुरैना, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, अंबाह, दिमनी, भिंड, अटेर, लहार में आक्रोश यात्रा पहुंची है। जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता सभाओं में उमड रही है और स्वागत कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रही है। जिस हिसाब से जनता का समर्थन हमें मिल रहा है, उससे साफ है कि जनता अब पूरी तरह परिवर्तन के मूड में है।

ग्वालियर अंचल में परिणाम दोहराएंगे

कांग्रेस नेता श्री भाटिया ग्वालियर- चंबल संभाग में कांग्रेस इस चुनाव में प्रदर्शन पर दावा करते हैं कि वर्ष 2018 में मिलीं सीटों से कहीं ज्यादा सीटें लेकर आएंगे। वह कहते हैं कि जनता बेरोजगारी, मंहगाई से बुरी तरह त्रस्त है। अंचल में जनता में जो रोष सडकों पर दिख रहा है, उससे तस्वीर साफ दिख रही है। बहुत लोग संपर्क में हैं कांग्रेस नेता श्री भाटिया कहते हैं कि मप्र में सरकार के खिलाफ नाराजगी का अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि अनेक लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। अभी बहुत लोग संपर्क में हैं। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने दो भगदड़ मचने वाली है। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर वह कहते हैं उचित समय पर सूची जारी होगी। हमारी पूरी तैयारी है। कर्नाटक से भी बेहतर परिणाम मप्र में देखने को मिलेंगे।

Tags:    

Similar News