मुरार में मरीजों को मिलेगी एमआरआई की सुविधा, भोपाल भेजी जानकारी

Update: 2022-12-23 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को सीटी स्कैन की तरह एमआरआई की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके लिए शासन द्वारा जल्द ही मशीन अस्पताल को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी शासन को जानकारी भेजी जा चुकी है।

दरअसल मुरार जिला अस्पताल में पीपीटी मॉडल पर सीटी स्कैन की मशीन निजी एजेंसी द्वारा संचालित की जा रही है। इसी तरह अब पीपीटी मॉडल पर एमआरआई मशीन स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भोपाल से सिविल अस्पताल से अस्पताल में जगह चिंहित कर जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए थे। वहीं सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा द्वारा भी जगह की जानकारी भोपाल भेजी जा चुकी है। इसमें अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर के तीन कमरों को चिंहित भी किया गया है, जहां मशीन स्थापित की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिला अस्पताल में सीसी स्कैन का संचालन निजी कम्पनी वॉस्को द्वारा किया जा रहा है। उक्त कम्पनी द्वारा बाजार से आधे शुल्क में मरीजों की जांच की जाती है। जबकि आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों की जांच नि:शुल्क की जाती है। इसी तरह एमआरआई की आधे शुल्क में ही उपलब्ध कराई जाएगी।

सुपर स्पेशयलिटी में चलती है वेटिंग

शासकीय अस्पतालों में एमआरई की सुविधा की बात करें तो वर्तमान में सिर्फ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में ही उपलब्ध है। ऐसे में यहां जांच कराने के लिए मरीजों को एक-एक माह तक का इंतजार करना पड़ता है।

एमआरआई मशीन के लिए भोपाल से जगह चिंहित कर जानकारी जानकारी मांगी गई थी, जो भेजी जा चुकी है। अस्पताल में मशीन लगने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

डॉ. राजेश शर्मा

सिविल सर्जन

Tags:    

Similar News