बिना अनुमति के हो रहे निर्माण कार्य से छज्जा गिरा कार क्षतिग्रस्त

मकान को खतरा, नगर निगम नहीं कर रहा है कार्रवाई;

Update: 2020-10-15 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहर में वैसे तो नगर निगम की मिलीभगत से जगह-जगह अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं । ऐसा ही एक अवैध निर्माण फालका बाजार क्षेत्र के फालके साहब का बाड़ा गैस गोदाम के पीछे हो रहा है। इस मकान में हो रहे निर्माण कार्य से बुधवार को मकान का छज्जा नीचे आ गिरा और वहां रहने वाले एक व्यक्ति की कार क्षतिग्रस्त हो गई। वही मकान में बने अवैध तलघर से पड़ोसी के मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार फालके साहब का बाड़ा गैस गोदाम के पास रहने वाले निर्मल जैन के मकान के पास नरेंद्र जैन नगर निगम की बिना अनुमति के अपने तीन मंजिला मकान का छज्जा निर्माण करा रहे हैं।बुधवार को मकान का छज्जा नीचे आ गिरा जिससे पड़ोस में रहने वाले निर्मल जैन की कार एमपी 07 सीजी 6649 क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं नरेंद्र जैन ने अपने मकान में अवैध तलघर भी बना दिया है। जिसके कारण निर्मल जैन के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। पड़ोसियों ने इसकी इस अवैध निर्माण कार्य की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी की है लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News