ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार स्थित फुट ओवरब्रिज के बीचों-बीच एक महिला लगेज के साथ बेहोश मिलने से हडक़ंप मच गया। डिप्टी एसएस की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी महिला आरक्षी खुश्बू और जीआरपी आरक्षक मोहित जाट महिला को तत्काल उपचार के लिए जेएएच लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख उपचार के लिए मेडिसन आईसीयू में भर्ती कराने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर चार स्थित फुट ओवरब्रिज पर लगेज के साथ सीढिय़ों पर बेहोश पड़ी युवती को देख तत्काल ब्रिज से निकल रहे लोगों ने इस मामले की सूचना डिप्टी एसएस को दी। डिप्टी एसएस द्वारा जारी मेमो के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने बेहोश पड़ी युवती को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर महिला आरक्षी को बुलवाया और महिला को तत्काल उपचार के लिए कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया दिया। युवती के होश में आने पर उसने अपना नाम कुघाकली किहोवी हाउस नंबर 23 विलेज नियर सुमी बापटिस्ट चर्च मिड टाउन नागालैंड बताया। परिजनों से बात होने के बाद आरपीएफ ने युवती को वनस्टॉप सेंटर भेज दिया है।