भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रधान मंत्री मोदी को लोकतांत्रिक मूल्यों को जिंदा रखे जाने वाले पत्र पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की जब राजनीति ट्विटर पर रह जायेगी तब ऐसी स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने कहा की कांग्रेस का तो किस्सा ही अजीब है , कांग्रेस के विधायक खुद कमलनाथ जी के नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं और वो सोनिया जी और राहुल गाँधी जी को चिट्ठी लिखने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख रहे हैं!
वहीँ भोपाल में दस दिन के लिए लगने वाले लॉक डाउन पर बोले की कोरोना जब अपनी स्थति को लेकर भयावता से व्यपकता की ओर बढ़ता है तब चक्र तोड़ना चाहिए लॉक डाउन लगाना पढ़ता है। इसलिए भोपाल कोरोना के चक्र तोड़ने के लिए लॉक डाउन किया जा रहा है।हमने प्रदेश कई जगह लॉक डाउन लगाकर स्थिति को कंट्रोल किया है। हमारी सभी से प्रार्थना है सब लॉक डाउन में सहयोग करे।
भोपाल में लॉकडाउन की जरूरत को लेकर मैंने खुद जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से बात की है। इसके लिए जिससे भी जरूरी होगा बात करेंगे। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, ये बात दिग्विजय सिंह को समझनी चाहिए कि कोरोना को फैलने से रोकना है, तो जनता में भ्रम नहीं पैदा करना चाहिए।फूलसिंह बरैया के बयान पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा की वह मेरे मित्र है उनको काफी प्रकार का अनुभव है। बता दें की फूलसिंह ने कोरोना को बीजेपी का कमाऊ पूत बताया था।
कांग्रेस का तो किस्सा ही अजीब है...@INCMP के विधायक खुद @OfficeOfKNath जी के नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं और वो सोनिया जी और @RahulGandhi जी को चिट्ठी लिखने के बजाय श्री @narendramodi जी को लिख रहे हैं! pic.twitter.com/FKCO6ZMFMB
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 24, 2020