6वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए नवोदय विद्यालय में कल (17 अगस्त) तक कर सकेंगे आवेदन, नवंबर में होगी परीक्षा

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेएनवी में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में नवंबर में आयोजित की जाएगी।

Update: 2023-08-16 11:30 GMT

ग्वालियर। नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से एनवीएस कक्षा 6वीं में प्रेवश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की 17 अगस्त 2023 अंतिम तिथि घोषित कर दी है। पैरेंट्स को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन-

पैरेंटस अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर एनवीएस कक्षा 6वीं पंजीकरण लिंक पर क्लिकर करें। इसके बाद, कक्षा 6वीं पंजीकरण 2024 के लिए यहाँ  क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब भरा हुआ फॉर्म सब्मिट करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

नवंबर में होगी परीक्षा-

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की गई थी। वहीं, पैरेंट्स को 10 अगस्त 2023 का समय दिया गया था। हालांकि, समिति द्वारा बाद में लास्ट डेट बढ़ा दी गई थी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेएनवी में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला फेज 4 नवंबर और दूसरा चरण 20 जनवरी, 2024 को होगा। दोनों दि नही परीक्षा सुबह 11ः30 बजे से आयोजित की जाएगी। जेएनवी चयन परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

Tags:    

Similar News