ग्वालियर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन से पहले महल के दो कर्मचारी संक्रमित मिले
ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 8 नए मरीज मिले;
ग्वालियर। शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है। इसे लेकर अभी सस्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अभी सतर्कता बरतता नजर नहीं आ रहा है। बीते शुक्रवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले है। जिसमें से दो मरीज जय विलास पैलेस के कर्मचारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिन के दौरे पर ग्वालियर आने वाले है। ऐसे में महल प्रशासन द्वारा बेहद सतर्कता बरती जा रही है।
बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। महाआर्यमन के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 58 कर्मचारियों की जाँच कराई गई थी। जिसमें से इसके 45 वर्षीय एवं 50 वर्षीय दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजी लैब ने कोरोना की जाँच रिपोर्ट जारी की। जिसमें विकास नगर में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके सूंघने की शक्ति कमजोर हो गई थी। जब जांच कराई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अशोक कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला एवं गोले का मंदिर निवासी 49 वर्षीय महिला को भी संक्रमण निकला है। दोनों महिलाओं ने बताया की उन्हें पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम-बुखार था। जांच कराने पर संक्रमित निकली। नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 26 हो गई है।