ग्वालियर में 20 करोड़ से आकार लेगा नया परिषद भवन, 150 पार्षद तक बैठ पाएंगे

20 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में बनेगा, टेंडर जारी कर दिए

Update: 2024-03-07 00:45 GMT

ग्वालियर।   जमुना बाग नर्सरी की एक लाख वर्गफीट से अधिक भूमि पर अब नया परिषद भवन, पार्किंग व पार्क तैयार किया जाएगा। इसमें 20 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। इसे तैयार करने में 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी। निगम ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए है। नए परिषद भवन का फसाड यानी बाहरी हिस्सा हेरिटेज थीम पर तैयार किया जाएगा। इसमें लगभग 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था विधानसभा की तर्ज पर की जाएगी। सभापति की आसंदी ऊंची करने के साथ ही आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें दो मीटिंग हाल, एक एमआईसी बैठक कक्ष के साथ ही सभापति, महापौर, एमआइसी सदस्यों, निगमायुक्त, अपर आयुक्त के चैंबर तैयार किए जाएंगे। नए परिषद भवन की प्राथमिक ड्राइंग और डिजाइन तैयार की जा रही है। इसके मुताबिक ग्राउंड फ्लोर पर सदन में 150 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यहां सभापति का कार्यालय होगा। इसके अलावा कैंटीन और मीटिंग हाल तैयार किया जाएगा। पहली मंजिल पर मेयर कार्यालय, मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के चैंबर, विजिटर्स और मीडिया गैलरी बनाई जाएगी। इसके बाद सेकंड फ्लोर पर दो मीटिंग हाल, नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त के चैंबर तैयार किए जाएंगे।

50 वाहनों की होगी पार्किंग

50 वाहनों की रहेगी वीआइपी पार्किंग यहां इस इमारत में बेसमेंट भी तैयार किया जाएगा, जिसमें 50 वाहनों की वीआइपी पार्किंग रहेगी। इसमें सभापति, महापौर, एमआईसी मेंबर, निगमायुक्त सहित आला अधिकारी शामिल होंगे। बाकी वाहनों के लिए खुली भूमि पर पार्किंग स्पेस तैयार किया जाएगा। यह ठीक वैसे ही होगा, जैसे वर्तमान में जलविहार में पार्किंग का प्राविधान है। इसमें दोपहिया वाहन अलग पार्क होते हैं, जबकि चार पहिया वाहन जलविहार परिसर में खड़े किए जाते हैं। इसके अलावा यहां हरियाली के लिए पार्क भी तैयार किया जाएगा।

छोटा पडऩे लगा है जलविहार परिषद भवन

वर्तमान में जलविहार स्थित परिषद भवन छोटा पडऩे लगा है। यहां बहुत मुश्किल से 66 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था बन पाती है। इसके अलावा निगम अधिकारियों, महिला पार्षदों के पति सहित ड्राइवर, कर्मचारी भी साथ आने पर बैठक व्यवस्था में दिक्कत आती है। पूर्व में सभापति मनोज सिंह तोमर ने निगम आयुक्त को नए परिषद भवन की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने उल्लेख किया था वर्तमान 66 पार्षदों के अलावा विधायक व सांसद प्रतिनिधि, 12 एल्डरमैन परिषद में बैठेंगे। निकट भविष्य में परिसीमन होने से पार्षदों की संख्या 100 तक हो सकती है। ऐसे में नवीन परिषद भवन आवश्यक है।

पार्षदों ने दी थी स्वेच्छा से मौलिक निधि

बीते सितंबर 2023 में हुई बैठक में पार्षदों ने स्वेच्छा से मौलिक निधि देने की घोषणा की थी। इसमें सभापति मनोज सिंह तोमर ने एक से दो करोड़ रुपए और पार्षदों ने 1.81 करोड़ रुपए की मौलिक निधि देने का प्रस्ताव रखा था। बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने 20 लाख, गिर्राज कंसाना ने 10 लाख, अवधेश कौरव ने 25 लाख, नाथूराम ठेकेदार ने 21 लाख और सुरेश सोलंकी ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसके अलावा ब्रजेश श्रीवास, अपर्णा पाटिल, विवेक त्रिपाठी, भगवान सिंह कुशवाह, मनोज राजपूत, अनिल सांखला, मंजूलता सिंह, योगेंद्र यादव, शकील खां मंसूरी, जितेंद्र मुदगल और ममता तिवारी ने पांच-पांच लाख रुपए दिए थे।

Tags:    

Similar News