बिरलानगर-रायरू के बीच थर्ड लाइन पर दौड़ा इंजन,अब पटरियों की क्षमता की होगी अग्निपरीक्षा
ग्वालियर,न.सं.। बानमोर से ग्वालियर के बीच तीसरी रेल लाइन की सेवा मार्च 2021 में शुरू हो सके, इसके लिए रेल विकास निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। झांसी से ग्वालियर होते हुए धौलपुर तक बनने वाली 162 किमी की तीसरी रेलवे लाइन का काम बिरलानगर से बानामैर के बीच पूरा हो गया है। इसको लेकर गुरुवार को बिरलानगर रेलवे स्टेशन से रायरू के बीच बिछी तीसरी लाइन पर डीजल दौड़ाया गया। यह इंजन कंपनी के अधिकारियों की देखरेख में 10 से 15 किमी की रफ्तार से दौड़ा।
बिरलानगर से रायरू के बीच 10 किमी की दूरी है। गुरुवार की सुबह अधिकारियों ने पटरियों की क्षमता देखने के लिए इंजन को दौड़ाया। बताया गया है कि बानमोर तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो गया है। काम पूरा होने के बाद होने वाली टेस्टिंग में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। इसके लिए (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) सीआरएस का निरीक्षण होगा। सीआरएस की मंजूरी के बाद ही ट्रैक पर कितनी रफ्तार से ट्रेन चलाई जाना है, इसका निर्णय लिया जाएगा। दरअसल इस लाइन पर पहले डीजल इंजन से परीक्षण किया गया है। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन को ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो परीक्षण अलग-अलग तरीके से छह माह तक किए जाएंगे।
मार्च 2021 तक शुरू करने का लक्ष्य
झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन डालने का काम अनंतपेठ- आंतरी और बिरलानगर-मुरैना सेक्शन के बीच तेजी से किया जा रहा है। यह काम रेल विकास निगम लिमिटेड कर रहा है। मार्च 2021 तक डबरा से आंतरी के बीच रेल लाइन शुरू करने का लक्ष्य बनाया गया है।
130 किलोमीटर की मिलेगी रफ्तार
तीसरी लाइन के इस ट्रैक को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हिसाब से बनाया गया है। हालांकि इस ट्रैक पर रनिंग 130 किलोमीटर प्रति घंटे से ही चलाई जाएगी। लेकिन यह रफ्तार भी तभी मिलेगी जब अन्य मटेरियल ट्रेन (मालगाड़ी) या ट्रैक मशीन को इसकी टेस्टिंग पूरा कर ली जाएगी। ताकि गड़बड़ी होने पर उसमें सुधार किए जा सकें।
बिरलानगर का पुराना माल गोदाम तोड़ा
थर्ड लाइन में अड़चन बन रहे बिरलानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन के पास बना पुराना माल गोदाम तोड़ दिया है। यहां से तीसरी लाइन को ग्वालियर से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।