ग्वालियर-चंबल में कोहरे के साथ हुई नए साल की शुरुआत, प्रदेश में 4 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना

Update: 2024-01-01 11:24 GMT

ग्वालियर। नए साल 2024 की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में मौसम बदल गया है। अधिकतर जिलों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 

प्रदेश में 29 दिसंबर की रात में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां शुरू हो गई थी। इस कारण 30 और 31 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिला। रविवार को खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री और रात में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को नौगांव, शिवपुरी, सतना और टीकमगढ़ में भी दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। नौगांव में 16.8 डिग्री, शिवपुरी में 17.2 डिग्री, सतना में 17.2 डिग्री और टीकमगढ़ में 18 डिग्री टेम्प्रेचर रहा। रीवा, गुना, मलाजखंड, पचमढ़ी और दमोह भी ठंडे रहे। इससे पहले ग्वालियर-चंबल संभाग समेत आसपास के जिलों में घना कोहरा रहा। कई जगह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई।

ग्वालियर-चंबल में बारिश की संभावना - 

प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री, इंदौर में 29 डिग्री, जबलपुर में 25.7 डिग्री और उज्जैन में 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर और सागर संभाग के साथ दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और मंडला जिलों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर के बीच रह सकती है। यहां मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। दतिया, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ में कोल्ड डे की संभावना है। वहीं, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम गुजरने के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

Tags:    

Similar News