नवविवाहित जोड़े ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में लगाई गुहार, बताया घर वालों से जान का खतरा
16 मार्च 2023 को ही दोनों ने इंदौर में सम्म्मेलन से विवाह किया है
ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे नवविवाहित जोड़े ने अपनी जान का खतरा बताते हुए आवेदन देकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद जनसुनवाई में उनकी शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लेकर सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को एसपी ऑफिस स्थित जनसुनवाई में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे राजामंडी,किलागेट निवासी गौरव मांझी नाम के 23 वर्षीय युवक ने बताया की उन्होंने अभी कुछ समय पहले 16 मार्च 2023 को इंदौर में आयोजित मिलन परिणय संस्कार समिति से साक्षी सेंगर से अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया है। परन्तु गौरव की पत्नी साक्षी सेंगर का अन्य समुदाय का होने का कारण लड़की के घर वालों इस विवाह से नाराज होकर उसे वापस अपने घर ले जाने की बात कर रहे हैं। जिस पर लड़की संध्या सेंगर का कहना है, की उसने ये विवाह बिना किसी के दबाव और जोर जबरदस्ती के अपनी स्वयं की मर्जी से किया है। जिसके बाद दोनों नवविवाहित जोड़ो ने एसपी ऑफिस पहुँचकर अपनी जान का खतरा बताते हुए आवेदन देकर अपने लिए सुरक्षा की मांग है,जिस पर जनसुनवाई में बैठे अधिकारी एएसपी राजेश दंडोतिया ने उनकी बात सुनकर सम्बंधित थाने को निर्देश देकर उनकी सुनवाई करने की बात कही है