लाखों रुपए का माल जब्त, पूछताछ में हुआ चोरी का खुलासा
ग्वालियर/न.सं.। चौकीदार की हत्या करने वाला युवक शातिर चोर निकला। पकड़े गए चोर ने आधा दर्जन चोरी की वारदातों को खुलासा किया। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलाब मार्केट में 18 मार्च को चौकीदार मोतीलाल चौरसिया की हत्या करने वाला नंदकिशोर सखवार शातिर चोर निकला। पुलिस को पकड़े गए नंदकिशोर से हत्या और चोरी के दौरान पूछताछ में आधा दर्जन चोरी की वारदातों को खुलासा हुआ। नंदकिशोर शातिर चोर निकला, जिसके कब्जे से चोरी का लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है। नंदकिशोर कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
चोरी की इन घटनाओं को दिया अंजाम
♦ 13 जून 2018 को लोहिया बाजार घर के अंदर से दो घरेलू गैस सिलेण्डर चुराए।
♦ माधौगंज थाना क्षेत्र में 10 मार्च को चावला मेन्सन से आर्टिफिशियल आभूषण चोरी किए थे।
♦ 12 अगस्त 2018 को ऊंंट पुल से रॉक्सी के बीच आटो से पर्स चोरी किया, जिसमें सोने के जेवरात व नगदी पार की।
♦ 25 नवम्बर-18 को बालावाई का बाजार हुजरात कृष्णा टे्रडर्स से सोने के जेवरात, चांदी के सिक्केचोरी किए।
♦ 5 दिसम्बर 2018 को अवतराम शोरूम के पास मोर बाजार से एक सांप तांबे का और लोटा चोरी किया।
♦ 25 दिसम्बर 2018 से 18 फरवरी 2019 के बीच निम्बालकर की गोठ से घरेलू सामान चोरी किया।
चौकीदार ने रंगेहाथ पकड़ा इसलिए कर दी हत्या
शातिर चोर नंदकिशोर ने चौकीदार मोतीलाल चौरसिया की हत्या करने से पहले भी 19 मार्च को गुलाब मार्केट में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गया था। वह दुकानों में चोरी कर रहा था और सामान लेकर जाने लगा, तभी चौकीदार ने उसे रंगेहाथ चोरी करते हुए देख लिया। चूंकि चौकीदार उसे जानता था, इसलिए नंदकिशोर घबरा गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। उसकी हत्या इसलिए की थी कि कहीं वह व्यापारियों को चोरी की घटना की जानकारी न दे दे।