नगर निगम करेगा शहर के आधा दर्जन मार्गों का कायाकल्प, स्मार्ट सिटी की नाकामी को कामयाबी में बदलने की योजना
ग्वालियर/न.सं.।शहर की सड़कें भी अब न्यूयॉर्क और लंदन की तरह चमचमाती नजर आएंगी। नगर निगम ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। महानगर को स्मार्ट बनाने वाले विभाग की नाकामी को कामयाबी में बदलने का काम अब नगर निगम करने जा रहा है। इसी क्रम में नगर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम ने अगले तीन माह में शहर की आधा दर्जन मार्गों को स्मार्ट बनाने की तैयारी कर ली है।
जिसके तहत पहले चरण में महानगर के प्रमुख छह मार्गों को चयनित किया गया है। इन मार्गों को सजाने-संवारने के साथ उन्हें आवारा पशुओं से भी मुक्त किया जाएगा। अगर योजना का पहला चरण सफल रहा, तो दूसरे चरण में इसी तर्ज पर काम किया जाएगा।
शहर को और स्मार्ट बनाने के लिए सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निगम ने योजना तैयार कर ली है। ताकि यहां जाम की समस्या को दूर किया जा सके। साथ ही यातायात को न रूकने देने के चलते मोड़ों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर प्रकाश, रिफ्केलटर लगाने जैसे काम किए जाएंगे और स्मार्ट मार्गों से निकलने वाले लोगों को महानगर नगरीय सेवाओं का लाभ दिलाने के चलते सभी स्थानों पर जनसुविधाएं विकसित कर पीने का पानी, साइड में बैठने के लिए कुर्सी भी लगेगी। जिन सडक़ों को चयनित किया गया है वहां पर यातायात सुगम बनाने की मुहिम में सभी मार्गों को पूरी तरह से डस्टफ्री किया जाएगा। साथ ही मार्गों पर रखे हाथ-ठेले व स्थाई अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
जलभराव मुक्त होंगी सड़कें
शहर की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ उन्हें इस तरह से बनाया जाएगा ताकि बरसात के दौरान सडक़ों पर जलभराव न हो। इसके लिए सड़क बनाने से पहले उनकी पटरी की ड्रेसिंग की जाएगी, ताकि बरसात का पानी सडक़ से बहकर नालियों में चला जाए। इससे सडक़ें लंबे समय तक टूटेंगी भी नहीं।
सिटी सेंटर क्षेत्र बनेगा उत्कृष्ट बाजार
नगर निगम द्वारा होटल सेन्ट्रल पार्क से जीवाजी विश्वविद्यालय तक एवं गोविंदपुरी से सिल्वर स्टेट होते हुए गांधी रोड़ के क्षेत्र को उत्कृष्ट बाजार के रूप में बनाया जाएगा। इसके लिए निगमायुक्त ने खुद मंथन करना शुरू कर दिया है। उत्कृष्ट बाजार में हरियाली बढ़ाने के लिए जगह-जगह फूल एवं सुंदर पौधे गमलों में लगाए जाएंगे। ग्राहक सुरक्षा महसूस करेंगे इसकी व्यवस्था भी की जाएगी।
सड़क के दोनों ओर लगेंगे पौधे
जिस सडक़ों को चयनित किया गया है, उन सडक़ों को डस्ट फ्री करने के साथ-साथ नगर निगम ग्रीन करने का भी प्लान बना रहा है। इसके लिए सडक़ के दोनों किनारों पर पौधे और पेड़ लगाने की योजना बनाई जा रही है।
पहले चरण में ये मार्ग बनेंगे स्मार्ट
♦ गोले का मंदिर से पड़ाव (स्टेशन चौराहा)
♦ स्टेशन चौराहे से इन्दरगंज
♦ मृगनयनी चौराहे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहा
♦ राजमाता विजयाराजे चौराह से विवेकानंद चौराहा
♦ हजीरा से पड़ाव
♦ सुदर्शन होटल छप्परवाला पुल मार्ग