प्रत्याशी घोषित नहीं होने से भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी धड़कने

Update: 2019-03-26 19:33 GMT

ग्वालियर/न.सं.। ग्वालियर-चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों पर जहां भाजपा ने दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं कांग्रेस ने इन सीटों पर एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। सबसे चर्चित ग्वालियर संसदीय क्षेत्र को भी दोनों ही दलों ने रोक रखा है। जिससे दोनों ही दलों में दावेदारों ेके नाम सामने आ रहे हैं किन्तु फैसला नहीं होने से इनकी सांसे अटकी हुई हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में महल फैक्टर के कारण कांग्रेस में पेंच लगा हुआ है क्योंकि यहां से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के नाम का प्रस्ताव पास होने के बाद भी इनके नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।

ऐसे में दूसरे बड़े दावेदार अशोक सिंह का नाम भी संभावित सूची में बरकरार है। कांग्रेस हल्कों में चर्चा है कि स्वयं श्री सिंधिया राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, यदि वे चाहेंगे तो प्रियदर्शनी राजे का नाम फाइनल होने में जरा भी समय नहीं लगेगा। इसके लिए प्रस्ताव पास कराने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है। बताते हैं कि कांग्रेस ने जानबूझकर यह पेंच इसलिए फंसाया है कि ताकि यह देखा जा सके कि यहां से भाजपा किसे मैदान में ला रही है। प्रियदर्शनी का नाम आने से महल फैक्टर आगे आ गया है। वहीं महल की तरफ से भाजपा की बात करें तो विधायक यशोधराराजे सिंधिया और पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह के नाम भी अपनी जगह हैं। वहीं महापौर विवेक शेजवलकर की सोशल मीडिया में टिकट फाइनल होने की चर्चा है। एक और दावेदार जयसिंह कुशवाह भी अपने नाम के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। इस तरह दोनों ही दलों में प्रत्याशी के नाम को लेकर अंतिम निर्णय सामने नहीं आने से सबकी सांसें अटकी हुई हैं। उधर मुरैना में भाजपा से केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं करी है, इसके लिए रामनिवास रावत के अलावा उद्योगपति रमेश गर्ग का नाम भी तेजी के साथ उभरा है। इसी तरह भिण्ड में भाजपा की संध्या राय के मुकाबले में कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। गुना की बात की जाए तो यहां से कांग्रेस ने नाम रोक रखा है। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तय माना जा रहा है। इनके मुकाबले में किसी राजनेता की बजाय भाजपा द्वारा पूर्व आईएएस हरिसिंह यादव का नाम लाया गया है। साथ ही इस बात पर भी विचार हो रहा है कि किसी अभिनेता को यहां से लड़ाया जाए। 

Similar News