कम्प्यूटर कक्ष जलकर खाक, डाटा हो सकता है नष्ट, लाखों का नुकसान

Update: 2019-03-27 04:30 GMT

  स्टोर में था सीसीटीवी फुटेज सहित विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण डाटा   ऑनलाइन काम ठप, छात्रों की बढ़ी परेशानी

ग्वालियर/न.सं.। जीवाजी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन केंद्र एवं कम्प्यूटर कक्ष में मंगलवार की सुबह आग लग गई। जिससे कक्ष जलकर खाक हो गया। यह आग एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से लगी, जिससे कक्ष में रखे कम्प्यूटर, एलईडी, प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन सहित महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं। वहीं आग की वजह से विवि के गोपनीय व महत्वपूर्ण डाटा का भी नुकसान पहुंच सकता है। आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जल गया। विवि प्रशासन ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं।

जीवाजी विवि के कम्प्यूटर कक्ष प्रभारी संजय बरथरिया और उनके सहयोगी मंगलवार की सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचे और कक्ष में लगा स्पलिट एसी चालू कर दिया। सुबह करीब 11.15 बजे एसी से धमाके की आवाज आई और आग लग गई। बरथरिया ने तत्काल इसकी सूचना यंत्री विभाग एवं फायर बिग्रेड को दी। कुछ समय बाद यंत्री विभाग के अरविंद भदौरिया और राजेश नायक पहुंच गए और उन्होंने अग्निशन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। कक्ष से धुआं उठता देख अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के निर्देश दिए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह से कक्ष में रखे कम्प्यूटर, एसी, फोटो कॉपी मशीन, कुर्सियां व महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। यह कक्ष विवि का सबसे महत्वपूर्ण कक्ष है और यहीं पर सर्वर, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज यहीं पर रहता है। इसलिए विवि के इस महत्वपूर्ण डाटा को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि कम्प्यूटर प्रभारी का यह दावा है कि डाटा सुरक्षित है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

अग्निशमन यंत्रों की निकल चुकी थी उपयोग की अवधि

आग लगने की सूचना पर विवि के कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में रखे अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सभी अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की अवधि निकल चुकी थी इसलिए वह आग बुझाने में काम नहीं आए। विवि ने लाखों रुपए खर्च करके यह यंत्र मंगवाए थे और प्रशासनिक भवन सहित अन्य विभागों में लगाया था। उपयोग की अवधि निकलने के बाद विवि प्रशासन ने इन्हें बदला क्यों नहीं।

आग लगी या लगाई गई, जांच का विषय

विवि का यह कम्प्यूटर कक्ष सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां के प्रभारी संजय बरथरिया के पास संभालने की जिम्मेदारी है। कक्ष में विवि का महत्वपूर्ण डाटा भी है। जिसमें कुछ परीक्षा परिणाम के अलावा अन्य जरूरी डाटा भी रहता है। कम्प्यूटर कक्ष में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या फिर लगाई गई है यह जांच का विषय है। फिलहाल यह भी चर्चा चल रही है कि जब कक्ष में प्रभारी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे तो आग ने बड़ा रूप क्यों ले लिया। समय पर आग पर काबू क्यों नहीं पाया गया।

इनका कहना है

''प्रथम दृष्टया यह निकलकर सामने आया है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। इसकी जांच कराई जा रही है। आग में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन कराया जा रहा है।''

-डॉ. आई.के. मंसूरी ,कुलसचिव, जीवाजी विश्वविद्यालय 

Similar News