शातिर चोर पकड़ा, एक लाख का माल बरामद

Update: 2019-03-27 18:29 GMT

ग्वालियर/न.सं.। कोतवाली थाना पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर के पास से एक लाख रुपए के करीब चोरी का माल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों के बाद आरोपी को पकडऩे के लिए जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिलते ही मनोज पुत्र चोखेलाल पाल 19 वर्ष निवासी ग्राम भदरौली महाराजपुरा को पकड़ा। पुलिस ने जब मनोज से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने चोरी की आधा दर्जन के करीब वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस ने मनोज की निशानदेही पर काजू बादाम की बरनी, कॉपर का तार चांदी के सिक्के सहित अन्य माल बरामद किया। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

इनके चटकाए ताले

♦ हेमंत कुमार के गोदाम से 16 फरवरी 2018 से लेकर चोरी की।

गोरखी स्कूल से 5 जुलाई 2018 को पंखे यूपीएस सहित अन्य माल चुराया।

माधौगंज भैरव मंदिर के पीछे अनिल कुमार के यहां से गल्ले से 21 हजार रुपए मेवा की बरनी चोरी।

शताब्दी कॉम्पलेक्स हुजरात से 14 अगस्त 2018 को विनोद कुमार के यहां से कॉपर का तार चोरी।

जनकगंज थाना क्षेत्र निवासी विनोद के यहां चांदी के सिक्के चुराए।

Similar News