सबसे गर्म रहा गुरुवार, पारा 37 के पार

Update: 2019-03-29 04:39 GMT

ग्वालियर/न.सं.। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां आए दिन बादलों की आवा-जाही बनी हुई है वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को भी हल्के बादल छाए रहे। बावजूद इसके दिन का पारा 38 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक तापमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी बादलों की आवा-जाही बनी रहेगी और 30 व 31 मार्च को अंचल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। 

गुरुवार को सुबह से दोपहर तक मौसम शुष्क रहा, लेकिन दोपहर में बादल आ गए। हालांकि बादल बिखरे हुए होने से सूरज के तेवरों पर खास असर नजर नहीं आया। इसके चलते जहां धूप तेज रही वहीं गर्मी का भी असर नजर आया। शाम को भी गर्मी से राहत नहीं थी। मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं आ रही हैं, इसलिए तापमान में वृद्धि हुई है। अगले 24 घण्टे के दौरान तापमान में ज्यादा परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 30 व 31 मार्च को उत्तर भारत के विभिन्न भागों सहित ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में कमी आएगी। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज दर्ज किया गया अधिकतम तापमान इस सीजन में अब का सर्वाधिक तापमान है। इस दृष्टि ेसे गुरुवार इस सीजन में सबसे गर्म दिन रहा। आज न्यूनतम तापमान भी 1.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 51 प्रतिशत दर्ज की गई, जो औसत से 11 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी घटकर 26 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी औसत से 07 प्रतिशत अधिक है।   

Similar News