ग्वालियर। शारदीय नवरात्रि का महापर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस बार के नवरात्रे पूरे नौ दिन के होंगे। इन नौ दिनों में माता के नौ रूपों की पूजा की जाएगी जिससे साधक को पूजा का विशेष लाभ होगा।
इन नौ दिनों में 15 अक्टूबर को मां शैलपुत्री, 16 को मां ब्रह्मचारिणी, 17 को मां चंद्रघंटा, 18 को मां कुष्मांडा, 19 को मां स्कंदमाता, 20 को मां कात्यायनी, 21 को मां कालरात्रि, 22को मां सिद्धिदात्री, 23 को मां महागौरी की पूजा की जाएगी। वहीं 24 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा।