ग्वालियर। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रकल्प नीड़म परिसर में विगत 16 वर्षों से प्राकृतिक चिकित्सा हेतु संचालित "निरामय" में एक नवीन अध्याय का जुड़ना हुआ। निरामय के अंतर्गत मातृशक्ति हेतु नवीन महिला विभाग का उद्घाटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर रहे एवं अध्यक्षता गोपालदास लड्ढा ने की।
मंत्री उषा ठाकुर ने 20 मिनट तक अनवरत काली पाठ कर उत्तम स्वाथ्य की कामना की। उन्होंने कहा की हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु उनका पालन करना चाहिए ऐसी मनोकामना की । कार्यक्रम के अंत मे आभार यतेंद्र सिंह, नगर प्रमुख विवेकानंद केंद्र ग्वालियर शाखा द्वारा किया गया एवं शंती मंत्र से कार्यक्रम पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का संचालन अरुण त्यागी ने किया एवं निरामय के बारे सम्पूर्ण रिपोर्टिंग नीड़म प्रकल्प प्रमुख नितिन मांगलिक जी द्वारा रखी गयी ।