ग्वालियर में तीन सप्ताह बाद शहर के लिए राहत की खबर, सभी मरीज निकले निगेटिव
ग्वालियर, न.सं.। जिले में पिछले तीन सप्ताह से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद शहर के लिए राहत की खबर सामने आई। गुरुवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है। वहीं जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है। भिण्ड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ व फेंफडा़ें में इंफेक्शन था। इसलिए भिण्ड अस्पताल से उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए जयारोग्य के लिए रैफर किया गया। यहां गुरुवार की सुबह 11 बजे वृद्ध भर्ती हुआ और कोरोना की जांच के लिए नमूना भी लिया गया। लेकिन दोपहर करीब 2 बजे वृद्ध की मौत हो गई। इसलिए वृद्ध के शव को सेनेटाइजस करा कर विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया है। इसके अलावा ग्वालियर निवासी एक वृद्धा व मुरैना निवासी एक महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। जिनकी रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। उधर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गुरुवार को 147 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में सभी को कोरोना निगेटिव निकला। जिले में अब तक कुल 11,149 नमूने भेजे जा चुके हैं। इसमें 133 मरीजों को कोरोना का संक्रमण सामने आया है। इसके अलावा करीब 125 मरीजों के नमूने निरस्त किए गए। जबकि दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
71 संक्रमित ठीक होकर पहुंचे घर-
इधर संक्रमित मरीजों में से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े देखे जाएं तो यह 50 प्रतिशत है। जिले में कुल 133 संक्रमितों में से 71 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसमें 55 मरीज सुपर स्पेशलिटी में भर्ती थे। जबकि 16 मरीजों को बीआईएमआर अस्पताल में उपचाररत थे। जिनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
इस तरह बढ़ी संक्रमितों की संख्या
-आठ मई को एक साथ निकले पांच मरीज, 21 हुई संख्या
-नौ मई को भी सामने आए छह संक्रमित, 27 पहुंची संख्या
-दस को चार संक्रमित, जिले में हुए 31
-11 मई को तीन मरीज निकले, 34 हुई संख्या, जिसमें एक प्रसूता की रिपोर्ट निजी लैब की थी, जिसे बाद में अमान्य कर दिया गया। यानि संख्या 33 मानी गई।
-12 मई को दो मरीज निकले संक्रमित, एक की हुई मौत। संख्या बढ़कर 35 हुई।
-14 मई को एक साथ छह मरीजों को हुआ कोरोना, संख्या बढ़कर 41 हुई।
-15 मई को 12 मरीज मिले, संख्या 53 हुई।
- 16 मई को 10 मरीज मिले, 63 पहुंची संख्या।
- 17 मई को 8 मरीज आए सामने, 71 हुई संख्या।
- 18 मई को 8 मरीज आए सामने, 79 पहुंची संख्या।
- 19 मई को 5 मरीज आए सामने, 84 पहुंचा आंकड़ा।
- 20 मई को 5 मरीज आए सामने, 89 हुआ आंकड़ा।
- 21 मई को 7 मरीज आए सामने, 96 पहुंचा आंकड़ा।
- 22 मई को 2 मरीज आए सामने, 98 पहुंचा आंकड़ा।
- 23 मई को 7 मरीज आए सामने, 105 हुआ आंकड़ा।
- 24 मई को 9 मरीज आए सामने, 114 पहुंची संख्या।
- 25 मई को 16 मरीज आए सामने, 130 पहुंची संख्या।
- 26 मई को 2 मरीज आए सामने, 132 हुए मरीज।
- 27 मई को 1 मरीज आए सामने, 133 हुए संख्या।
डबरा में सबसे ज्यादा मरीज -
संक्रमितों के आंकड़ों की बात की जाए तो 133 संक्रमित मरीजों में से अकेले डबरा से ही कुल 33 पॉजीटिव मरीज हैं। इन संक्रमित मरीजों में अधिकांश मरीज रोहिरा व गुप्ता परिवार के सम्पर्क में आने से आए हैं। जबकि दो से तीन मरीज अन्य राज्यों से आए हैं