ग्वालियर में पहले दिन किसी का नामांकन नहीं हुआ वापस, आज अंतिम दिन
तीन बजे के पहले देनी होगी सूचना
ग्वालियर, न.सं.। जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए भरे गए नामांकनों की जांच पूरी होने के बाद अब वापसी की प्रक्रिय शुरू हो गई है। लेकिन नाम वापसी के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया है। जबकि नाम वापसी के लिए अब सिर्फ एक दिन शेष बचा है।
दरअसल सभी छह विधानसभा सीटों पर कुल 105 प्रत्याशियों द्वारा 130 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें से 15 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए। निरस्त किए गए नामांकनों में महापौर शोभा सिकरवार के अलावा कांग्रेस के नेता सुनील शर्मा व सुरेश राजे के पुत्रों के भी नामांकन प्रमुख हैं। इसलिए अब मैदान में 90 प्रत्याशी ही बचे हैं। लेकिन नाम वापसी के लिए गुरूवार 02 नवम्बर आखिरी दिन है। कोई भी उम्मीदवार इस दिन अपरान्ह 3 बजे से पहले नाम वापसी की सूचना संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को दे सकता है। तीन बजे के बाद नाम वापसी की सूचना विधिमान्य नहीं होगी। नाम वापसी की सूचना उम्मीदवार द्वारा स्वयं या उनके द्वारा लिखित रूप में अधिकृत कोई प्रस्तावक अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा दी जा सकती है। नाम वापसी की सूचना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में देनी होगी, जिस पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
आज ही होंगे चुनाव चिन्हों का आवंटन
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के कक्षों में नाम वापसी की प्रक्रिया संपादित होगी। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची सूचना पटल पर प्रकाशित की जायेगी। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव चिन्हों का आवंटन भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।