ग्वालियर। हर रोज की तरह किले पर सोमवार की सुबह सैर करने गए वृद्ध चक्कर आने के कारण गिर गए। ऊंचाई से गिरने के कारण उनको बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हजीरा रसूलाबाद के रहने वाले नरेन्द्र (60) पुत्र लालाराम मीणा किले पर सुबह की सैर करने के लिए जाते थे। सोमवार को भी वह अपने भतीजे दीपक के साथ किले पर घूमने के लिए गए थे। बताया गया है कि वृद्ध ने किले पर आराम से सैर की और वह लाइट एंड सांउड वाले स्थान पर आए थे तभी उनको चक्कर आने जैसा एहसास हुआ। नरेन्द्र मीणा अपने भतीजे से बोले कि तुम दौड़ लगाओ में थोड़ा आराम करुंगा। तभी वृद्ध किले से नीचे गिर गए। जब भतीजे और अन्य लोगों को पता चला वह तत्काल किले की तलहटी में पहुंचे और गंभीर रुप से घायल वृद्ध की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 100 डायल भी मौके पर पहुंच गई और घायल को चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका और ऊंचाई से गिरने के कारण वृद्ध की मौत हो गई। बताया गया है कि वृद्ध को चक्कर आने के कारण वह संभल नहीं सके और नीचे गिर पड़े। पुलिस ने वृद्ध की मौत के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।