नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर ऑनलाइन सत्र 7 से

Update: 2020-09-05 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाना है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा नवीन शिक्षा नीति वर्ष 2020 के प्रावधानों एवं वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए सत्र 2020-21 में मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण एवं ऑनलाइन असिसमेंट संबंधी नवीन व्यवस्था लागू की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने बताया कि सात सितम्बर से ऑनलाइन सत्र प्रारंभ किया जा रहा है। सुबह 7 से 10 बजे तक दूरदर्शन पर पाठ्यसामग्री, ऑडियो-विजुअल लेशन का प्रसारण कक्षावार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News