बी फार्म जमा करने के बाद ही साफ होगे पार्टी के चेहरे, 200 नामांकनों में कमी

आज जमा करना होंगे दस्तावेज नहीं तो होंगे निरस्त

Update: 2022-06-20 15:37 GMT

ग्वालियर, न.सं.। नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो चुका है और अब नामांकनों की जांच की जा रही है। जिसमें करीब 200 लोग ऐसे सामने आए हैं, जिनके नामांकन फार्म ने कुछ न कुछ कमी है। ऐसे में अगर प्रत्याशी दास्तावेज जमा नहीं करते तो उनके नामांकन निरस्त कर दिए जाएंगे।उधर जिन प्रत्याशियों ने पार्टी की दाबेदारी ठोकते हुए नामांकन जमा किए हैं, उन्हें 22 जून की दोपहर 3 बजे तक पार्टी का बी फार्म जमा करना होगा। 

नगर निगम के 66 वार्डों के लिए मतदान 6 जून को होना है। चुनाव के लिए 569 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें अधिकांश वार्डों में भाजपा व कांग्रेस से दो से तीन लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है। जबकि कई वार्ड तो ऐसे हैं, जहां भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नाम से चार-चार नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसलिए दावेदारी ठोकने वाले प्रत्याशी को 22 जून को नाम वापसी के दिन सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक पार्टी का बी फार्म जमा करना होगा। क्योंकि इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा।

उधर जिन 569 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं। उसमें से करीब 200 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नामांकनों में कुछ न कुछ कमी है। इसमें कुछ ने अपापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो कुछ ने जाती प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं। इसलिए ऐसे सभी लोगों को 20 जून तक दस्तावेज जमा करने होंगे। अगर निर्धारित दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो संबंधित प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।

अवकाश के दिन भी पहुंचे कलेक्ट्रेट

नामांकन दाखिल करने वालों में कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी फोटो तय संख्या में जमा नहीं किए हैं। इसी के चलते रविवार अवकाश के दिन कुछ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के यहां फोटो सहित अन्य दस्तावेज भी जमा कराए हैं।

प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वालों की संख्या अधिक

जिन 200 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में कमियां सामने आई हैं। उनमें से अधिकांश ऐसे प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने नगर निगम, विद्युत व जलकर का अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है। इसके अलावा कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने जाती प्रमाण पत्र नामांकन में जमा नहीं किया है।

Tags:    

Similar News