ग्वालियर, न.सं.। रेलवे पैसेंजर ट्रेनों को नई समय सारिणी से चलाने की तैयारी में है। विभाग अब समय सारिणी से पैसेंजर ट्रेनों को चलाएगा। संचालन के समय ठहराव भी कम हो सकते हंै। यह पूरी कवायद भीड़ से बचने के लिए की जा रही है। रेलवे जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर सकता है।
लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेनों का संचालन बंद है। हालांकि विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, लेकिन उसका लाभ पूरी तरह से यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। पैसेंजर ट्रेनें न चलने से सबसे ज्यादा समस्या कम दूरी की यात्रा तय करने वाले यात्रियों को हो रही है। झांसी मंडल से भी करीब 9 पैसेंजर ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों के लिए संचालन होता है। झांसी से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, बांदा व इटारसी के लिए प्रत्येक दिन भारी तादाद में यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में पैसेंजर ट्रेनें न चलने से भारी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि समय सारिणी बदलकर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। साथ ही ठहराव भी कम किए जाएंगे। इन सभी पैसेेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर संचालित किया जाएगा।