एक ही द्वार से यात्रियों को प्रवेश, यात्रियों की छूट सकती है ट्रेन

Update: 2020-10-22 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। स्टेशन में रेलवे ने जांच की ऐसी व्यवस्था की है कि कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार रहे यात्रियों की ट्रेन ही छूट जाए। जी हां, रेलवे ने प्लेटफार्म एक पर एक ही द्वार यात्रियों के प्रवेश के लिए रखा है। ऐसे में प्रतिदिन सुबह शताब्दी एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस के यात्रियों की लंबी कतार रहती है।

द्वार पर मौजूद टीटीई इन यात्रियों की बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिग व उनके टिकटों की जांच कर चार्ट में दर्ज कर यात्रियों को आगे जाने की इजाजत देते हैं। एक यात्री की जांच करने पर करीब 5-7 मिनट टीटीई द्वारा लगाया जाता है। यह व्यवस्था तब की थी जब स्टेशन में मात्र आधा दर्जन ट्रेनों का ही परिचालन होता था। तब जांच की व्यवस्था कारगर थी, लेकिन वर्तमान में 30 से अधिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है और यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। यात्रियों की संख्या बढऩे के बाद भी रेल प्रशासन ने इसका कोई इंतजाम नहीं किया है। व्यवस्था से नाराज यात्री बिना जांच के ही दौड़ पड़ते हैं। ट्रेन की ओर लंबी कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार करने वाले यात्रियों को सब्र तब टूट जाता है जब ट्रेन गंतव्य के लिए प्रस्थान से पूर्व हॉर्न मारना शुरू करती है। हॉर्न की आवाज सुनते ही यात्री कतार तोड़कर बिना टिकट व थर्मल स्क्रीनिंग कराए ही ट्रेन की ओर भागने लगते हैं और ट्रेन में सवार हो जाते हैं। यह दृश्य देखकर मुख्य द्वार पर खड़े टीटीई या आरपीएफ के जवान भी कुछ कह नहीं पाते। अगर यात्रियों को रोका जाता है तो उसकी ट्रेन निश्चित छूट जाती है।

90 मिनट की जगह दस मिनट पहले पहुंच रहे यात्री

स्टेशन रेलवे ने यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन में पहुंचने का आग्रह किया था ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग टिकटों की जांच आदि करने के बाद उन्हें प्लेटफार्म में प्रवेश करने की इजाजत मिले। लेकिन यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पांच से दस मिनट पहले ही स्टेशन पहुंच रहे हंै। ऐसे में उन्हें कतार के पीछे खड़ा होना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी ट्रेन छूटने का भय सताता रहता है।

इन ट्रेनों का होता है संचालन

-मंगला एक्सप्रेस

-भोपाल एक्सप्रेस

-जीटी एक्सप्रेस

-तेलंगाना एक्सप्रेस

-एसी एपी एक्सप्रेस

-शताब्दी एक्सप्रेस

-सचखंड एक्सप्रेस

-केरला एक्सप्रेस

-गोवा एक्सप्रेस

-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस

-बुंदेलखंड एक्सप्रेस

-ग्वालियर अहमदाबाद एक्सप्रेस

Tags:    

Similar News