ट्रेन के इंतजार में सुबह से हो गई रात, 22 घंटे बाद आई श्रीधाम

प्लेटफॉर्म पर जमीन में बैठकर ठिठुरते रहे यात्री

Update: 2024-01-24 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। कोहरे के कारण मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 22.58 घंटे देरी से स्टेशन पर आई। यात्रियों को इंतजार करते सुबह से रात हो गई। ट्रेनों के घंटों देरी से पहुंचने के कारण प्रतीक्षालय भी ठसाठस हैं। प्लेटफॉर्मों पर बैठने के लिए बेंच तक नहीं बची। लोगों को मजबूरन जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है।

सोमवार को निजामुद्दीन से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस मंगलवार की शाम को 22.58 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। जबकि मंगलवार को आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को 6 घंटे रीशेड्यूल किया गया है।मंगलवार को नई दिल्ली से आने वाली पंजाब मेल 7 घंटे 29 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटे 8 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 43 मिनट, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 12 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 1 घंटे 26 मिनट, जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 47 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 5 घंटे 4 मिनट, केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 31 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 49 मिनट की देरी से आई। वहीं झांसी से आने वाली पंंजाब मेल 3 घंटे 12 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 43 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 76 मिनट की देरी से आई।

निजामुद्दीन से आगरा तक परिवर्तित मार्ग की ट्रेने गायब

मथुरा में चल रहे कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए है। यह ट्रेने गाजियाबाद अलीगढ़ होते हुए आगरा पहुंच रही है। लेकिन ये ट्रेने आगरा तक कितने समय में पहुंच रही है इसकी जानकारी किसी भी एप पर नहीं दिख रही है। ट्रेन जब आगरा पहुंचती है तब पता चलता है कि ट्रेन आठ से दस घंटे 10 से आएगी। ऐसे में कई यात्रियों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ रही है।

स्टेशन पर अचेत हुआ यात्री, चिकित्सको ने किया मृत घोषित

ट्रेनों की लेटलतीफी के करण यात्रियों को 12 से 15 घंटे स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में कई यात्री बीमार भी हो रहे है। मंगलवार को 56 वर्षीय यात्री सतीश बाबू प्लेटफार्म क्रमांक एक पर केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन 11 घंटे की देरी से सुबह 11 बजे ग्वालियर आना थी, लेकिन उससे पहले ही यात्री सतीश एक दम बेहोश हो गया। यात्री को बेहोश होता देख उसके साथ मौजूद परिजनों ने डिप्टी एसएस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर तुंत एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व यात्री को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यात्री को ग्वालियर से सेलम केरला एक्सप्रेस से जाना था। फिलहाल जीआरपी ने मामले को जांच में ले लिया है। 

Tags:    

Similar News