पके हुए भोजन के लिए यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा
बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में मिलेगा चाय-बिस्किट;
ग्वालियर, न.सं.। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन आईआरसीटीसी बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में फिर से साइड वेंडिंग रास्ते में खानपान की व्यवस्था की सुविधा देने जा रहा है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही ट्रेनों में भी आइआरसीटीसी के वेंडर चलने लगेंगे।
फिलहाल साइड वेंडिंग में अभी पैक्ड सामग्री ही मिलेगी। पके हुए भोजन के लिए यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि रेलवे स्टेशनों पर पूड़ी-सब्जी, समोसा और पकौड़ी के अलावा मनपसंद नाश्ता और भोजन मिलने लगा है। यात्री स्टेशन से नाश्ता और भोजन पैक करा सकते हैं। दरअसल जिन स्पेशल ट्रेनों की रेक में पेंट्रीकार लगती है उसके यात्रियों को खानपान की पैक्ड सामग्री मिल जाती है। लेकिन जिनमें पेंट्रीकार नहीं लगती उसके यात्री चाय और बिस्किट के लिए तरस जाते हैं। बच्चों और मरीजों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कोरोना काल से पहले सामान्य दिनों में इन ट्रेनों में साइड वेंडिंग की सुविधा उपलब्ध थी। अनलॉक शुरू होते ही एक जून से स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन यात्रियों को खानपान की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।