चम्बल का जल कलश, पीताम्बरा मंदिर की माटी लेकर आज अयोध्याजी जाएंगे पवैया
ग्वालियर, न.सं.। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में करीब से जुड़े रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया आगामी 4 से 6 अगस्त तक अयोध्या में रहेंगे। तीन अगस्त को सुबह 9.30 बजे वह वीर प्रसूता और पौराणिक नदी चम्बल का जल कलश तथा दतिया की सिद्ध पीठ मां पीताम्बरा मंदिर की माटी लेकर अयोध्या रवाना होंगे। रविवार को दतिया सिद्धपीठ की माटी लेकर विक्रम बुंदेला ग्वालियर में श्री पवैया के निवास पहुंचे और उन्हें माटी सौंपी।
श्री पवैया ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के आदेश पर वह अयोध्याजी के लिए रवाना हो रहे हैं। चार अगस्त को अयोध्या पहुंचकर न्यास को जल कलश और माटी सौपेंगे, ताकि ग्वालियर-चम्बल अंचल के रामभक्तों की भावनाएं सदा-सदा के लिए भव्य मंदिर में समाहित रहें। श्री पवैया पांच अगस्त को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 500 सालों की अनथक और बलिदानी संघर्ष के बाद जो फल पांच अगस्त को देखने को मिलेगा। यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि मैं अयोध्या जाते समय भावनाओं से भरा हुआ हूं। लेकिन उन बलिदानों को जो राम जन्मभूमि आंदोलन में हुए और वे वीर-वीरांगना रामभक्त जिन्होंने मुगलों और अंग्रेजों से मंदिर मुक्त की लड़ाई लड़ते हुए प्राण अर्पित कर उनकी पुण्य आत्मा को प्रणाम करता हूं। ऐसे लाखों कारसेवकों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिश्रम को हम भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि आज भी वे अपने अपने आपको मात्र कारसेवक ही मानते हैं। बस वहां साक्षात भूमिपूजन देखना एक सपने के समान था, जो पूरा होने जा रहा है।
मंत्री तोमर बधाई देने पहुंचे
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी श्री पवैया को अयोध्या रवाना होने से पूर्व उन्हें बधाई देने उनके निवास पहुंचे। श्री तोमर ने कहा कि पवैया भगवान श्रीराम के पवित्र मंदिर के भूमिपूजन समारोह जैसे नेक कार्य में जा रहे हैं, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देने आया हूं। यह सभी के लिए खुशी का विषय है।