संगठन को मजबूत करने के लिए एकता दिखाएं पेंशनर्स
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स डे का सम्मान समारोह आयोजित
ग्वालियर,न.सं.। प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन द्वारा रविवार को जगन्नाथ गार्डन, हाथी खाना रोड मुरार में पेंशनर्स डे सम्मान समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री एवं जिला जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पेंशनर्स को पाने के लिए एकजुटता का परिचय देना होगा तभी हम केंद्र और सरकारों से अपने हक और अधिकार हासिल कर पाएंगे। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह कुशवाहा
सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पेंशनर्स को एकत्रित होकर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखना होगा तभी सफलता हासिल की जा सकती है। साथ ही इसमें अन्य कर्मचारी संगठनों को भी शामिल करने पर जोर दिया जाए। रतन वर्मा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बतलाया गया कि पेंशनर संगठित होकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए शासन के समक्ष प्रस्ताव रखें।
विशिष्ट अतिथि के अजाक्स के प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने कहा कि शीघ्र ही विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पेंशनर के समक्ष आने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यकर्ता के लिए रामेश्वर दयाल कौशल, मुन्नालाल कुशवाहा एवं रामेश्वर दयाल कुशवाहा को सम्मानित किया गया। आभार इंजी. एमएल अनुरागी ने माना। इस अवसर गोविंद प्रसाद सैनी, सुखदीन कटारिया, बीडी धूपर, पीएस मैकाले, अमर सिंह बिजपुरिया आदि थे।