इस वर्ष स्कूलों की फीस माफ की जाए

Update: 2020-07-11 01:27 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। कई लोगों की कमर टूट चुकी है और काम-धंधे भी बंद हो गए हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों पर बच्चों की फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। इस संबंध में ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि ऐसे में हम घर की व्यवस्था करें या स्कूलों की फीस जमा करें। हम पर बार-बार फीस जमा करने का दवाब डाला जा रहा है। स्कूलों से मोबाइल पर संदेश आ रहा है कि फीस जमा नहीं की तो बच्चों की सीट दूसरों को दे दी जाएगी। साथ ही बच्चों को ऑनलाइन क्लास भी नहीं दी जाएगी। इस समय जब स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है तो फीस किस बात की। एसोसिएशन ने कहा कि जब स्कूलों में पढ़ाई ही नहीं हो रही तो फीस किस बात की। अत: इस वर्ष की फीस माफ कर दी जाए। मांग करने वालो में निशा लक्षवार, राखी जैन, अपर्णा कनोडिय़ा, प्रकाश माखीजानी एवं केशवschool श्रीवास्तव आदि शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News