किराए के मकानों से मिला छुटकारा, 49 परिवारों को आवंटित किए पीएम आवास
महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने दिया हितग्राहियों को आवास आवंटन का स्वीकृति पत्र
ग्वालियर,न.सं.। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा बालभवन में हितग्रहियों को मकानों का आवंटन किया गया। मलिन बस्ती में रहने वाले 49 परिवारों को महापौर शोभा सिकरवार एवं एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव सहित अधिकारियों ने हितग्रहियों को मकानों का आवंटन किया
हितग्रहियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहाकि वह कई दशकों से किराए के मकान में रहते थे, लेकिन सरकार द्वारा उनके स्वयं के मकान का सपना पूरा कर दिया और वह काफी प्रसन्न हैं। बालभवन में राजीव गांधी आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 49 हितग्रहियों को मकानों का आवंटन किया गया। पहले आओं पहले पाओं के आधार पर आवंटित इन आवासों को हितग्रहियों को उनकी पसंद के आधार पर आवंटित किया गया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त संपदा शाखा मुकुल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जनकार्य जेपी पारा, प्रोजेक्ट ऑफीसर प्रधानमंत्री आवास योजना महेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संपदा अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राजीव आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में चयनित पात्र हितग्राहियों को सोमवार से आवास आवंटन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रारंभ की गई। आवास आवंटन प्रक्रिया का शुभारंभ महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार द्वारा प्रथम पूर्ण राशि का डीडी जमा करने वाले हितग्राही को किया गया। आवास की पूर्ण राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को उनके द्वारा जमा की गई राशि के क्रम के अनुसार बुलाकर आवास का आवंटन उनकी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्रथम दिवस 49 हितग्राहियों को आवास आवंटन का पत्र वितरित किया गया।