मुख्यमंत्री की तरह हर व्यक्ति एक पौधे का संकल्प ले, कलेक्ट्रेट में हुआ बृहद पौधरोपण
ग्वालियर के फेफडे जन अभियान के द्वारा;
ग्वालियर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिन से एक दिन पहले गवलियर कलेक्ट्रेट परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में पोधे रोपे गए।ग्वालियर के फेफडे नामक पर्यावरण अभियान के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के साथ यह आयोजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले एक साल से प्रतिदिन लगाए जा रहे।एक दिन एक पौधा अभियान से प्रेरित ग्वालियर के फेफडे के सदस्यों ने महानगर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में हरियाली बचाने औऱ बढ़ाने के लिए आज प्रशासन के साथ मिलकर अभियान का आगाज किया है।
इस अभियान के तहत महानगर औऱ समीपवर्ती क्षेत्रों में पौधे लगाने का चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में आज के बृहद पौधरोपण में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी,नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी,पर्यावरणविद एवं अभियान से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त नगर निगम श्री किशोर कुमार कान्याल ने कहा कि पौधरोपरण एक तरह का संस्कार है क्योंकि हमारी जीवन संहिता प्रकृति को पूजने में भरोसा करती है।व्रक्ष हमारे जीवन का आधार है।इसलिय हर जीवित व्यक्ति को जीवन में एक या अधिक पेड़ लगाकर अपना दायित्व पूर्ण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने साल भर प्रत्येक दिन पौधा लगाकर जनसंदेश दिया है कि जब तक प्रदेश का हर नागरिक इस सन्कल्प को धारण नही करेगा तब तक पर्यावरण को संरक्षित नही किया जा सकता है। श्री कान्याल ने कहा कि आसपास का परिवेश स्वच्छ रहे यह भी एक तरह का पुण्य कार्य है क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। हम सबसे पहले अपने घर से स्वच्छता का श्री गणेश करें । निगम अब कचरे को अलग अलग एकत्र कर रहा है अतः आप सभी सूखा व गीला कचरा अलग डिब्बों मैं डालें।उन्होंने ग्वालियर के फेफडे अभियान के सदस्यों से आग्रह किया कि
स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के लिए आगे आएं। ज़िला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी का भी महत्वपूर्ण योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा उन्होंने ही ग्वालियर के फेफडे जनअभियान को यह पौधरोपण के लिए जबावदेही दी ।कार्यक्रम में एडीशनल एडवोकेट जनरल श्री एमपीएस रघुवंशी ने कहा कि ग्वालियर के फेफडे अभियान से मैं पहले कार्यक्रम से ही जुड़ा हूँ और ये सभी पौधरोपण का महती काम सजगता से कर रहे हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांधी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने भी पौधरोपरण किया।कार्यक्रम में एसडीओ वन एवं जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर मदाखलत अधिकारी केशव चौहान पार्क प्रभारी मुकेश बसंल जनसंपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर ने भी पौधरोपण किया।
खासबात यह रही कि सभी अतिथियों ने पौधरोपन वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ किया । कार्यक्रम में सभी अतिथियों को तुलसी जी का गमला देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए बृजराज सिंह ग्वालियर के फेफडे जनअभियान के बारे में सभी आतिथियों को अवगत कराया और कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।कार्यक्रम में भानुप्रताप सिंह संजय रायआशीष माहेश्वरी संजय लिचोरिया मेनू राणा हरेंद्र सिकरवार नितिन सोनी अजय पाटिल अपर्णा पाटिल सामाजिक कमल निखिल सगर मोहित गायके शुभम् प्रताप शशांक दंडोतिया रोहित कश्यप मनीष सोनी किरण सिंघाटिया सहित शासकीय कर्मचारी समाजसेवी लोग सम्मिलित हुए।
सीएम ने कहा धन्यवाद -
ग्वालियर के फेफडे के अभियान को कल मुख्यमंत्री जी ने भी ट्वीट कर अपना आशीर्वाद दिया एवं सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।