ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। वे रोड शो के जरिए सभा स्थल मेला ग्राउंड पर पहुंचे। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री इस दौरान 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी देखी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के अपनों को साकार किया है। उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया। मध्यप्रदेश स्वच्छता में पूरे देश देश में अव्वल है।मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में अन्न के भंडार भरे है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। हमने 65 लाख घरों में नलों से पीने का पानी पहुंचा दिया। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधी दी। कमलनाथ ने केंद्र को नाम ही नहीं भेजे। बाद में हमने नाम भेजे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर है, बीमारू नहीं है।