एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए ग्वालियर आ सकते है पीएम मोदी, कलेक्टर ने दिए तैयारियों के निर्देश
टीएल में जिलाधीश ने दिए निर्देश
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं वे पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। सभी व्यवस्थाएं उच्च कोटि की हों और निर्धारित समय सीमा में पूरी हो जाएं। यह निर्देश जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधीश श्री सिंह ने पीएम जनमन अभियान सहित केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं, बोर्ड परीक्षाओं एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की।
जिलाधीश ने जोर देकर कहा कि पीएम जनमन अभियान के तहत हुए सर्वेक्षण के आधार पर सहरिया जनजाति के शेष बचे लोगों को जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की ढि़लाई अक्षम्य होगी। उन्होंने शतप्रतिशत सहरिया लोगों के आयुष्मान कार्ड व आधारकार्ड बनाने पर विशेष बल दिया।
ऑनलाइन बैठक में शामिल हों अधिकारी
जिलाधीश श्री सिंह ने यह भी कहा कि अगली समय-सीमा सह अंतरविभागीय समन्वय बैठक में भितरवार व डबरा के एसडीएम सहित चारों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, बीएमओ, बीआरसी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को उपस्थित रहने की जरूरत नहीं रहेगी। ये सभी अधिकारियों को ऑनलाइन इस बैठक से जुडऩा होगा।
व्यक्तिगत रूचि लेकर पत्रों का कराएं निराकरण
समय-सीमा वाले पत्रों की समीक्षा के दौरान जिलाधीश ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर पत्रों का निराकरण कराएं। निराकरण में अनावश्यक देरी न की जाए। साथ ही एमपी बोर्ड परीक्षाओं में तैनात किए गए सभी अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा के दिन अपने कर्तव्य पर उपस्थित हों। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराएं।