प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर को आएंगे ग्वालियर, क्या इस..दिन जारी होगी भाजपा की अगली सूची ?
ग्वालियर। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे है। वहीं 5 अक्टूबर को पीएम मोदी का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है। आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की खबर आते ही पार्टी और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर मेला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान लाड़ली बहना गैस योजना की अनुदानित राशि अंतरित करेंगे और कई विकास कार्यों के लोकार्पण भी करेंगे। लाड़ली बहना योजना की पांचवी किस्त भी इसी कार्यक्रम में प्रदान की जा सकती है।इसके अलावा स्मार्ट सिटी के प्रवेश द्वार, थीम रोड, इंटक मैदान की चौपाटी और जिला अस्पताल का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री के हाथों कराया जा सकता है।
क्या भाजपा उम्मीदवारों की नई सूची होगी जारी -
बता दें की मप्र में आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक लिहाज से अहम माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी के ग्वालियर दौरे के बाद भाजपा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर सकता है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे से वापिस जाते ही भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी थी। इसी तर्ज पर माना जा रहा है की इस दिन भाजपा की नई सूची सामने आ सकती है।