Gwalior : 21 को ग्वालियर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस में होंगे शामिल

सिंधिया स्कूल के स्थापना पर प्रस्तुति देंगे मीत ब्रदर्स

Update: 2023-10-07 08:29 GMT

ग्वालियर। सिंधिया स्कूल फोर्ट हर वर्ष की तरह इस बार भी अपना स्थापना दिवस बेहद ही भव्यता के साथ मनाने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। जिससे इस बार स्कूल का स्थापना दिवस और खास होने जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन 21 अक्टूबर से आरंभ होगा। दूसरे दिन 22 अक्टूबर को ओल्ड व्बायज डे मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर खास मेहमान मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल मुख्यअतिथि के रूप में हो सकते हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। ओल्ड बायज डे में 25 साल पुराने बैच के छात्र शामिल होंगे।


कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रसिद्द गायक और स्कूल के पूर्व छात्र मीत ब्रदर्स शामिल होकर प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में कुल 3 से 4 हजार लोगों के शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के द्वारा विभिन्न कल्चरल प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसकी तैयारी भी तेजी से शुरू कर दी गई है। मुम्बई से आई विशेष टीम छात्रों को डांस और सिंगिंग सिखा रही है। इसके अलावा छात्रों की स्थानीय स्तर पर भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार छात्रों का ग्रुप डांस विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। बॉक्स प्रदर्शनी भी लगेगी कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इसमें छात्र कला आधारित प्रदर्शनी और ऐतिहासिक विषय वस्तु पर विशेष आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे, हालांकि इस बार प्रदर्शनी में विज्ञान का हिस्सा उतना अधिक नहीं होगा, लेकिन हिस्ट्री और आट्र्स पर आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

Tags:    

Similar News