मप्र शासन लिखे वाहन में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी;
ग्वालियर, न.सं.। उपचुनाव आने से पहले मतदाता को लुभाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। चुनाव से पहले ही पुलिस ने मप्र शासन लिखी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। शराब खपाने वाले पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने कार और शराब को बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार मालिक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव के कारण पुलिस सक्रिय है और रात में चार पहिया वाहनों की सघनता से जांच कर रही है। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र मे अवैध शराब की सप्लाई आने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चैकिंग पाइंट बनाकर वाहनों की चैकिंग करना शुरू कर दिया। जलालपुर के पास कार क्रमांक एमपी 07 टीए 0556 आती दिखी। पुलिस को शंका होने पर एफआरवी चालक ने कार को पकडऩे के लिए पीछे किया तो कार चालक ने वापस कर लिया और कार को दौड़ाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक कार को चालक पुलिस से बचता रहा और तीन किमी तक कार को दौड़ाया। पुलिस द्वारा पीछा करने से घबराए कार में सवार लोग कार को रूद्रपुरा के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस कार के करीब पहुंची तो उस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था। तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में सात ड्रम कच्चे शराब से भरे बरामद किए। कार सुरैयापुरा निवासी नवीन कुशवाह के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने अवैध शराब को कार सहित थाने में खड़ाकर कार के बारे में पड़ताल प्रारंभ कर दी है कि कार किसी विभाग में अटैच थी या नहीं। फिलहाल पुलिस तस्करों के नाम पते तलाश कर रही है।